बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ: सिविल सर्विसेज की तैयारी को लेकर राजौरी में छात्राओं को मिला नया मार्गदर्शन, बढ़ा आत्मविश्वास
राजौरी, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। सीमावर्ती जिले राजौरी में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पहल के तहत लड़कियों को उच्च शिक्षा और सिविल सर्विसेज की ओर प्रेरित करने के लिए एक विशेष प्रेरक बातचीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी सीरत बाजी ने छात्राओं से संवाद किया और उन्हें लक्ष्य निर्धारण, तैयारी रणनीति और आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीकों पर मार्गदर्शन दिया।